अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, भा.नौ.पो. वज्रबाहु ने 08 मार्च 2024 को आईएनएचएस आस्विनी के समन्वय में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया। भा.नौ.पो. वज्रबाहु के 57 कर्मियों ने अपने जीवनसाथियों सहित रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन सर्जन रियर एडमिरल विवेक हांडे, सीओ, आईएनएचएस आस्विनी ने कमोडोर अनुराग श्रीवास्तव, COMCOS(W) की उपस्थिति में किया।