Skip to main content

Home Quick Menu

मेसर्स तितागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड, कोलकाता में 25टी बोलार्ड पुल टग बहुबली और युवान का शुभारंभ और कील लेइंग

25टी बोलार्ड पुल टग, बहुबली का शुभारंभ किया गया और चौथे 25टी बीपी टग युवान के लिए कील 12 मार्च 2024 को कमोडोर अतुल मैनी, अध्यक्ष एसएसबी कोलकाता द्वारा मेसर्स तितागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड, कोलकाता में रखी गई। यह टग भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल का गर्वित प्रतिनिधि है। छह 25टी बीपी टग्स के निर्माण और डिलीवरी के लिए अनुबंध भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के अनुरूप मेसर्स तितागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के साथ संपन्न हुआ। ये टग्स भारतीय शिपिंग रजिस्ट्रार आईआरएस के वर्गीकरण नियमों के अंतर्गत निर्मित किए जा रहे हैं। टग्स की उपलब्धता बर्थिंग और अन-बर्थिंग के दौरान, संकीर्ण जल में मोड़ने और मैन्युवरिंग में जहाजों और पनडुब्बियों को सहायता प्रदान करके भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी। टग्स जहाजों के साथ और लंगर पर तैरती आग बुझाने की सहायता भी प्रदान करेंगे। उनमें सीमित SAR करने की क्षमता भी होगी।