Skip to main content

टाइगर ट्रायम्फ-24 के लिए अमेरिकी जहाज का आगमन

भारतीय नौसेना ने टाइगर ट्रायम्फ 24 के अभ्यास के लिए विशाखापत्तनम में अमेरिकी नौसेना के यूएसएस सोमरसेट (एलपीडी-25) का गर्मजोशी से स्वागत किया। जहाज त्रि-सेवा भारत - यूएसए एम्फीबियस अभ्यास में भाग लेगा जो पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित होगा। इस अभ्यास का उद्देश्य अंतरसंचालनीयता को और बढ़ाना और भारतीय महासागर क्षेत्र (आईओआर) में एचएडीआर मिशनों के लिए एक बहुराष्ट्रीय मॉडल की दिशा में काम करना है।