Skip to main content

Home Quick Menu

कमान मेट कार्यालय मुख्यालय पश्चिमी नौसेना कमान ने 21 मार्च 2024 को एक मेट संगोष्ठी की मेजबानी की

कमान मेट कार्यालय मुख्यालय पश्चिमी नौसेना कमान ने 21 मार्च 2024 को विश्व मेट दिवस की याद में एक मेट संगोष्ठी की मेजबानी की। प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. सिवानंदा डी पाई, आईएमडी और डॉ. रंधीर सिंह, एसएसी इसरो ने इस घटना में जलवायु परिवर्तन पर बात की, जिसमें नौसेना कर्मियों, आईएमडी अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

रियर एडमिरल मनीष चड्ढा, एफओएमए मुख्य अतिथि थे और उन्होंने वक्ताओं और डब्लूएमओ दिवस के पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया।