Skip to main content

भा.नौ.पो. वल्सुरा, जामनगर में केंद्रीय उत्कृष्टता के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और बड़े डेटा विश्लेषण पर 23 मार्च 2024 को 'AI फॉर लीडरशिप' पर एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई।

भा.नौ.पो. वल्सुरा, जामनगर में केंद्रीय उत्कृष्टता के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और बड़े डेटा विश्लेषण पर 23 मार्च 2024 को 'AI फॉर लीडरशिप' पर एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई। कीनोट एड्रेस वाइस एडमिरल वी श्रीनिवास, एवीएसएम, एनएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने कीनोट एड्रेस में इस विशेष क्षेत्र में भारतीय नौसेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों की ओर ध्यान आकर्षित किया और विभिन्न क्षेत्रों में इसके महत्व और अनुप्रयोगों पर जोर दिया। कार्यशाला में प्रोफेसर पराग सिंगला, आईआईटी दिल्ली के कृत्रिम बुद्धिमत्ता स्कूल के प्रमुख, डॉ. मनीष गुप्ता, गूगल रिसर्च इंडिया के निदेशक, कमांडर एलआर प्रकाश (सेवानिवृत्त), मैसर्स CDAC चेन्नई के वरिष्ठ निदेशक, और श्री लक्ष्मीनारसिम्हैया, वैज्ञानिक एफ, सीएआईआर, डीआरडीओ द्वारा अंतर्दृष्टिपूर्ण वार्ताएं दी गईं। भारतीय नौसेना इन्क्यूबेशन सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (INICAI) और भा.नौ.पो. वल्सुरा ने भारतीय नौसेना द्वारा संचालित विभिन्न AI परियोजनाओं को उजागर किया। कार्यशाला में 170 से अधिक ऑनलाइन प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें फ्लैग ऑफिसर्स, वरिष्ठ अधिकारी और नौसेना के विभिन्न मुख्यालयों के निदेशालयों और विभागों के प्रमुख शामिल थे। समापन संबोधन कमोडोर एपी कुमार, कमांडिंग ऑफिसर भा.नौ.पो. वल्सुरा द्वारा दिया गया।