Skip to main content

सर्जन रियर एडमिरल आर रवि, पूर्वी नौसेना कमान के कमान चिकित्सा अधिकारी ने 27 मार्च 2024 को आईएनएचएस कल्याणी में इंटरवेंशनल नेफ्रोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया।

इंटरवेंशनल नेफ्रोलॉजी सेंटर का उद्घाटन सर्जन रियर एडमिरल आर रवि, पूर्वी नौसेना कमान के कमान चिकित्सा अधिकारी ने 27 मार्च 2024 को आईएनएचएस कल्याणी में किया, जिससे अस्पताल को टनल डायलिसिस कैथेटर निवेशन, एवी फिस्टुला निर्माण, एंडोवास्कुलर इंटरवेंशन्स, वीनोप्लास्टी और किडनी बायोप्सी सहित जटिल नेफ्रोलॉजी प्रक्रियाएँ करने की सुविधा मिली है। यह नेफ्रोलॉजी टीम के लिए एक उपलब्धि है जिसका नेतृत्व सर्जन कमांडर विनीत बेहरा ने किया, जो किडनी रोगों से पीड़ित सेवारत और ईसीएचएस रोगियों को लाभ पहुंचाएगा।